Uttar Pradesh

दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय से प्रेरित है जातीय जनगणना का निर्णय : प्रकाश पाल

जातीय जनगणना का निर्णय दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा

कानपुर, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । यह निर्णय न केवल ओबीसी समाज एवं अनुसूचित जाति की वास्तविक आर्थिक एवं जनसंख्या का आकलन करेगा, बल्कि उन्हें योजनाओं और नीतियों का लाभ प्रभावी ढंग से दिलाने में भी सहायक होगा। इससे सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को उनका उचित हक मिलेगा, जिससे ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की भावना और अधिक मजबूत होगी। यह बातें बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में देश में जातीय जनगणना कराए जाने का ऐतिहासिक निर्णय की सहमति जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने का प्रमाण है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की पक्षधर रही है, और यह निर्णय उसी दिशा में एक ठोस कदम है। इस जनगणना से पिछड़े अति पिछड़े आर्थिक रूप से कमजोर सभी को योजनाओं को क्रियान्वित करने में सहायक सिद्ध होगी ।

प्रकाश पाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों से अपील की गई कि वे इस ऐतिहासिक निर्णय को जन-जन तक पहुंचाएं और केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को सभी समाजों के बीच प्रसारित करें।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top