Uttar Pradesh

ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने राम जन्मभूमि में निर्माण कार्यों का किया अवलोकन

ट्रस्ट अध्यक्ष एवं श्री मणि राम क्षावनी के महंत नृत्य गोपाल दास ने निर्माण कार्यों का अवलोकन

अयोध्या, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष एवं श्री मणि राम छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास ने निर्माण कार्यों का अवलोकन किया।

विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बुधवार को बताया कि अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के पवित्र अवसर 30 पर सांयकाल 5:30 श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज श्रीराम जन्मभूमि पर राम लला का दर्शन व परिसर में निर्मित हो रहे अन्य मंदिरों का अवलोकन किया।

उन्होंने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास महाराज बहुत दिनों पश्चात मंदिर परिसर में पहुंचे हैं। इस मंदिर परिसर में अनेक देवी देवताओं के मंदिर और परकोटे का तीव्रता से निर्माण हुआ है। महाराज नृत्य गोपाल दास ने रामपथ के क्षीरेश्वर नाथ स्थित मुख्य द्वार से प्रवेश किया।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top