Jharkhand

जातिगत जनगणना में सरना धर्म को शामिल करे केंद्र : झामुमो

झामुमो की फाइल फोटो

रांची, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

केंद्र सरकर की ओर देश में जातिगत जनगणना करने के फैसले का झारखंड मुक्ति मोर्चा ने स्वागत किया है। पार्टी के महासचिव सुप्रियो भटटाचार्य ने बुधवार को कहा कि जातिगत जनगणना में सरना धर्म को भी शामिल करे। उन्होंंने कहा कि देश के कई राज्यों में आदिम जनजातियां हैं। इन जनजातियों की गणना जरूरी है।

सुप्रियो ने कहा कि जातिगत जनगणना का केंद्र सरकार ने शुरू में विरोध किया था, लेकिन हम सभी विपक्षी दलों के भारी दबाव के कारण केंद्र को झुकना पडा। उन्होंने बताया कि यदि सरना धर्म को जनगणना में शामिल नहीं किया गया तो केंद्र का यह प्रयास अधूरा रह जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top