HEADLINES

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में 15 मिनट तक की गई बत्ती गुल

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जरिए वक्फ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ बुधवार को रात्रि 9:00 बजे से 9:15 बजे तक बिजली गुल करने के आह्वान पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में मुसलमान के जरिए अपनी घरों की बिजली को बंद रखकर अपना विरोध दर्ज कराया गया है।

देशभर में बोर्ड की इस अपील का असर देखने को मिला।

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील का देश के सभी मुस्लिम संगठनों विशेष तौर से ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष सांंसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सपोर्ट किया था।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन कानून 2025 के विरोध में पिछले दिनों देशभर में रैली, धरना प्रदर्शन, सभाओं के साथ-सा जुमा की नमाज में काली पट्टी बांधने और बत्ती गुल करने जैसे शांतिपूर्वक विरोध की घोषणा की थी। इसी घोषणा के तहत आज बोर्ड ने मुसलमान से 15 मिनट तक अपने घरों की बत्ती गुल रखने की अपील की थी जिसका असर दिखाई पड़ा है।

देशभर के मुस्लिम संगठनों के कार्यालयों, मस्जिदों, दरगाहों में भी बत्ती गुल रख कर विरोध दर्ज कराया है। इससे पहले मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जरिए दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में एक बड़ी सभा का आयोजन भी किया था। इसी कड़ी में तेलंगाना में भी एक विरोध सभा का आयोजन होना था लेकिन पहलगाम की आतंकवादी घटना के बाद इसे रोक दिया गया था। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता का डॉ कासिम रसूल इलियास ने दावा किया है कि बोर्ड की अपील पर बड़ी संख्या में मुसलमान ने अपने घरों की बत्ती गुल रखी है और बोर्ड के इस अपील को समर्थन दिया है। उन्होंने इसके लिए मुसलमान का शुक्रिया भी अदा किया है।

(Udaipur Kiran) / मोहम्मद ओवैस

—————

(Udaipur Kiran) / Abdul Wahid

Most Popular

To Top