Jharkhand

पहलगाम घटना की जितनी भी निंदा की जाए वो कम है : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री सहित अन्य  लोग

रांची, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । स्पेन और स्वीडन के दौरे से लौटने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची एयरपोर्ट पर पहलगाम घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वो कम है, लेकिन कहीं ना कहीं देश में जो सूचना तंत्र है, उसका घोर अभाव दिखा। उम्मीद कर रहे हैं कि आगे ऐसी घटना न हो।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 19 अप्रैल से स्पेन और स्वीडन के दौरे पर थे। उनके साथ मुख्य सचिव अलका तिवारी, सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार के अलावा 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल था। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अलग-अलग सेक्टर से जुड़े दोनों देशों के व्यवसायियों से कई दौर की वार्ता की है। उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल के इस दौरे के बाद दोनों यूरोपियन देशों से झारखंड के कई सेक्टर में निवेश की संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top