HimachalPradesh

कृषि मंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, पेयजल को लेकर हुई चर्चा

धर्मशाला, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार ने जलशक्ति निरीक्षण कुटीर ज्वाली में बुधवार को जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रो. चन्द्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी गर्मी के मौसम में पेयजल की सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गर्मियों के दौरान किसी भी क्षेत्र में जल संकट उत्पन्न न हो, इसके लिए विभाग को अभी से पूरी तैयारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि पेयजल योजनाओं की नियमित समीक्षा और रखरखाव अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उपमंडल की सभी पेयजल योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की और उन्हें समय रहते दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

कृषि मंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि कई उपभोक्ता अपने घरों में सरकारी पानी की लाइनों से सीधे टुल्लू पंप जोड़कर जल आपूर्ति प्रणाली को प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि ऐसे टुल्लू पंप को तुरंत जब्त किया जाए और संबंधित उपभोक्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने अधिकारियों को इस प्रकार की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए समय-समय पर फील्ड में निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पेयजल योजनाओं के सुदृढ़ीकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से पूरा किया जाए, जिससे उपमंडल के किसी भी हिस्से में पेयजल संकट उत्पन्न न हो।

प्रो. चन्द्र कुमार ने अधिकारियों से आग्रह किया कि जनता को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाए तथा उन्हें जल उपयोग में संयम बरतने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि जल एक अमूल्य संसाधन है, और इसके संरक्षण में जन सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top