West Bengal

बोलपुर में एबीवीपी नेता पर जानलेवा हमला, कोलकाता में विरोध प्रदर्शन के दौरान आठ कार्यकर्ता गिरफ्तार

कोलकाता, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के बोलपुर में एबीवीपी के राज्य सचिव अनिरुद्ध सरकार पर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ बुधवार को कोलकाता में संगठन की ओर से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय के सामने आयोजित हुआ, जहां एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण धरना देकर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए बल प्रयोग किया और इस दौरान आठ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 अप्रैल की मध्यरात्रि को बोलपुर के श्यामबाटी इलाके में अनिरुद्ध सरकार पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला किया था। गंभीर रूप से घायल अनिरुद्ध को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। एबीवीपी का आरोप है कि यह हमला पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है और राज्य सरकार तथा पुलिस प्रशासन इस मामले को लेकर पूरी तरह से उदासीन रवैया अपना रहे हैं।

कोलकाता में प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांग की कि हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद अब तक किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही अनिरुद्ध सरकार को किसी प्रकार की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

लालबाजार के बाहर जुटे प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए जब पुलिस ने बल प्रयोग किया, तो वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान आठ एबीवीपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। पुलिस का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की गई, जिस कारण यह कार्रवाई की गई।

उधर, एबीवीपी ने स्पष्ट किया है कि जब तक अनिरुद्ध सरकार पर हमले के पीछे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती और पुलिस प्रशासन इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं करता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जरूरत पड़ी तो राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top