Bihar

अपडेट,बस एवं बाइक की सीधी टक्कर में मृत व घायल युवक की हुई पहचान

नवादा, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

नवादा जिले के कौआकोल-पकरीबरावां मुख्य पथ पर बुधवार की सुबह सरौनी गांव के चिमनी भट्टा के पास बस और बाइक की सीधी टक्कर में माउथ कि शिकारी वक्त तथा घायल की पहचान कर ली गई है ।

मृत एवं घायल दोनों युवक आपस में ममेरे-फुफेरे भाई बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के गेवाली गांव निवासी प्रदीप यादव के लगभग 21 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार जबकि घायल की पहचान कौआकोल थाना क्षेत्र के रधवा गांव निवासी मदन यादव के लगभग 18 वर्षीय पुत्र आनन्द कुमार के रूप में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने ममेरे भाई के साथ कौआकोल थाना क्षेत्र के मननियांतरी गांव स्थित अपने मौसी के घर से शादी समारोह से बुधवार की सुबह अपने ननिहाल बाइक से रधवा गांव जा रहा था। इस बीच विपरीत दिशा से आ रही जय माँ चामुंडा नामक बस की चपेट में आ गया। जिससे कमलेश कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि आनन्द कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने कमलेश कुमार को मृत घोषित कर दिया,जबकि आनंद कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने बस चालक रोह थाना के दिवाकर प्रसाद को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना ले आई। एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है एवं पीड़ित स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top