
लखनऊ, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में रोजगार मेले के आयोजन में छह कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। कम्पनियों ने साक्षात्कार प्रक्रिया के माध्यम से 88 अभ्यर्थियों का चयन किया। चयनित अभ्यर्थियों को कम्पनी की ओर से दस हजार रुपये प्रतिमाह से बीस हजार रुपये प्रतिमाह तक का वेतनमान एवं अन्य सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी।
अलीगंज स्थित आईटीआई के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए रायल इनफील्ड, भगवती प्रोडक्ट्स, सिगटफ प्राइवेट लिमिटेड, जी फोर एस, वारी एनर्जीस एवं सुजुकी मोटर्स (लर्न एवं अर्न) जैसी छह प्रतिष्ठित कम्पनियाँ उपस्थित रहीं। इस अवसर पर कम्पनियों की ओर से चयनित अभ्यर्थियों के उत्तम भविष्य की कामना करते हैं। रोजगार मेले में प्लेसमेन्ट अधिकारी एम.ए. खाँ, निर्भय कुमार सिंह सहित कम्पनियों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
