पानीपत, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पानीपत में एक कंटेनर ने दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की ही मौत हो गई है। बुधवार की सुबह हादसा उस समय हुआ जब ये दोनों ही युवक ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर मजदूरी कर वापस घर लौट रहे थे। कंटेनर ने पहले ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से टक्कर मारी जिस कारण दोनों युवक सड़क पर गिर गए। तभी कंटेनर उन्हें पीछे से कुचलता हुआ उत्तरप्रदेश की तरफ भाग निकला।
हादसे में घायल दोनों युवकों को सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
मृतकों की पहचान प्रवीन व राजू निवासी रामड़ा गांव के रूप में हुई है। सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में रामड़ा निवासी रोहित ने बताया कि बुधवार काे वह अपने बड़े भाई प्रवीन, व गांव के रहने वाले शरीक, भोला, मनोज, राजू के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर ट्रॉली में तूड़ी भरकर तामशाबाद गांव पहुंचे थे। यहां से काम खत्म होने के बाद वे सभी वापस अपने घर के लिए निकले।
सुबह करीब साढ़े चार बजे जब वे जीटी रोड पर पहुंचे तो एक कंटेनर ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही प्रवीन और राजू ट्रॉली से नीचे गिर गए। जिसके बाद कंटेनर ने दोनों को कुचल दिया। मृतक प्रवीन के 4 बच्चे हैं वहीं राजू के भी 2 छोटे छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर आरोपी कैंटर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
