Uttrakhand

अर्जुन बने लॉगव्यू पब्लिक स्कूल के ‘पीबी पांडे ऑरेटर ऑफ द ईयर-2025’

‘पीबी पांडे ऑरेटर ऑफ द ईयर 2025’ प्रतियोगिता पुरस्कारों के साथ।

नैनीताल, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नैनीताल के लॉगव्यू पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बुधवार को ‘पीबी पांडे ऑरेटर ऑफ द ईयर 2025’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लॉगव्यू पब्लिक स्कूल के अर्जुन सिंह इस वर्ष के श्रेष्ठ वक्ता चुने गये।

प्रतियोगिता में नगर विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने ‘यूनिफॉर्म सिविल कोड एकता, राष्ट्रीय विकास एवं समावेशी प्रगति की दिशा में एक कदम है’ विषय पर अपने विचार प्रभावशाली भाषणों के माध्यम से प्रस्तुत किए।

निर्णायक मंडल ने तीन श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन करते हुए लॉगव्यू पब्लिक स्कूल नैनीताल के अर्जुन सिंह को प्रथम पुरस्कार प्रदान के रूप में 3000 रुपये की धनराशि, प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी के चयनित किया। वहंी द्वितीय स्थान पर सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की सृष्टि बमेठा और मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की रोजम बी व तृतीय स्थान पर सनवाल स्कूल नैनीताल के शिवांग कपिल रहे।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में कनिका राज सिंह, कृपा क्रुविला एवं सुमन सिंह रहीं। कार्यक्रम में विद्यालय की संरक्षक एवं निदेशक सुनीता त्रिपाठी, विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों के साथ अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं शिक्षक व सहायक कर्मी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top