Jharkhand

बाईक सवार बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूटे 97.4 हजार

सिंबल

दुमका, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव के समीप बाईक सवार अपराधियों के जरिये माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटपाट की घटना का मामला सामने आया है।

घटना को लेकर भारत फाइनेंस नामक कंपनी के हंसडीहा ब्रांच के मैनेजर रोहित कुमार के जरिये प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना बीते 28 अप्रैल की है। पुलिस ने घटना के जांच के बाद प्राथमिकी 30 अप्रैल को दर्ज की है। घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार फाइनेंस कर्मी विभिन्न गांवों से राशि कलेक्शन कर केंदुआ के रास्ते सरैयाहाट जा रहे थे।

इसी दौरान केंदुआ पहाड़ के समीप बाईक सवार तीन बदमाशों ने उनका रास्ता रोक उन्हें धक्का दे सड़क पर गिरा दिया और कंपनी की 97,450 रुपये नगद सहित मोबाइल फोन और टैब लूट कर फरार हाे गये। इसके बाद उसने 100 डायल पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सरैयाहाट दो दिनों में लगातार दो लूट की घटना ने पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है। इससे पूर्व बंदरी में पुलिस की वर्दी में आए अपराधी ने लाखों की लूटपाट की थी अब माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूट की घटना को अंजाम दिया है।

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top