Haryana

रोहतक: आग की घटनाओं पर काबू पाने को हर समय उपलब्ध रहेंगी अग्निशमन गाड़ियां

भीषण गर्मी की वजह से आग लगने की घटनाएं होने की संभावनाएं

डीसी बोले, अवकाश व रात के समय भी रोस्टर अनुसार रहे डयूटी

रोहतक, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भीषण गर्मी और फसल कटाई के मौसम के दौरान अग्निशमन गाडिय़ां, उपकरण और मेन पावर की सातों दिन 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त ने निर्देश दिए हैं। डीसी धीरेंद्र खडग़टा ने कहा है कि भीषण गर्मी और फसल कटाई के मौसम के दौरान जिला के विभिन्न हिस्सों से आग लगने से संबंधित घटनाएं घटित होने की अधिक संभावना रहती है और तापमान में संभावित वृद्धि और कृषि क्षेत्रों में सूखे फसल अवशेषों की उपस्थिति के कारण जोखिम भी अधिक होता है।

ऐसे में संबंधित विभाग के अधिकारी जिला में सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशानुसार व्यवस्थाएं और प्रबंधन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग सभी अग्निशमन गाडिय़ां, उपकरण और अग्निशमन अवसंरचना को सातो दिन 24 घंटे पूर्ण परिचालन तत्परता में बनाए रखें। रात के समय और छुट्टियों के दौरान भी हर समय अग्निशमन कर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए साथ ही उचित ड्यूटी रोस्टर भी तैयार करें।

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा है कि संबंधित विभाग की ओर से जिला प्रशासन, अग्निशमन सेवाओं, पुलिस, कृषि विभाग और आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों के बीच प्रभावी समन्वय सुनिश्चित किया जाए ताकि किसी भी आगजनी की घटना की सूचना मिलने पर त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया दी जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना का जल्द से जल्द पता लगाने और रिपोर्ट करने के लिए गांव और ब्लॉक स्तर पर नियमित निगरानी तंत्र स्थापित किए जाए। कटाई के मौसम के दौरान किसानों और स्थानीय निवासियों को अग्नि सुरक्षा सावधानियों के बारे में शिक्षित करने के लिए ग्रामीण और कृषि क्षेत्रों में जागरूकता अभियान आयोजित किए जाए। समय-समय पर अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अनुपालना रिपोर्ट सहित साप्ताहिक रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें।

——-

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top