
-भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ ने बैठक करके लिया निर्णय
गुरुग्राम, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को गुरुग्राम के समस्त शेयरिंग ऑटो यूनियन के प्रधानों की बैठक बस स्टैण्ड के नजदीक यूनियन कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान सतबीर सिंह ने की। बैठक में मुख्य वक्ता भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक ईकाई भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष योगेश शर्मा उपस्थित रहे।
बैठक में गुरुग्राम के समस्त रूटों के प्रधानों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पिछले दिनों कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने निहत्थे देशवासियों की हत्या करके जो हैवानियत का संदेश दिया है, इससे देशवासियों के साथ-साथ गुरुगाम के ऑटो चालकों में भी रोष है। अपने रोष को प्रकट करने, देश की अखंडता और एकता को मजबूत करने मे अपना हर संभव योगदान देने के संकल्प ऑटो चालक लेते हैं। साथ ही यह निर्णय लिया है कि आगामी तीन मई को गुरुग्राम के बस स्टैण्ड के नजदीक गऊशाला के सामने फव्वारा चौक पर पैदल मार्च करके पुराने सरकारी अस्पताल के सामने से होते हुए अग्रवाल धर्मशाला के सामने आतंकवाद के पुतले का दहन करेंगे। वहां से स्वतंत्रता सेनानी भवन में पहुचंकर आतंकवादी हमले में मारे गए देशवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सतबीर प्रधान ने कहा कि सभी रूटों के प्रधान ज्यादा से ज्यादा संख्या में ऑटो ड्राईवरों को अपने साथ लाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर हाईवे रूट के प्रधान व खाडंसा गांव निवासी मुकेश प्रधान एवं भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के अखिल भारतीय कार्यसमिति के सदस्य एवं पंजाब और हिमाचल प्रदेश के प्रभारी सुनील राघव ने सयुंक्त रूप से कहा कि आज पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश देने की सख्त जरूरत है। बैठक में उपस्थित एमजी रोड से प्रधान धर्म सिंह प्रधान, कापाहेड़ा रूट से राजू प्रधान और नरेन्द्र प्रधान, पालम विहार रूट से नीटू प्रधान और आनंद प्रधान, गोल्फकोर्स रोड रूट से मदन प्रधान, बसई रूट से सोनू प्रधान, रेलवे रोड से दीवान कटारिया प्रधान, नाथुपुर और गुरू द्रोणाचार्य रूट से भोला गुर्जर प्रधान, पटौदी रोड रूट से पंडित धर्मसिंह प्रधान, वजीराबाद रूट से राहुल प्रधान, मानेसर रूट से अशोक प्रधान, हाईवे से धमेंन्द्र प्रधान, बादशाहपुर रूट से राजेश ठाकरान प्रधान और रविन्द्र प्रधान ने सयुंक्त रूप से कहा कि हम सभी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी पूरी ताकत लगाएंगे।
(Udaipur Kiran)
