Haryana

अतिक्रमण मुक्त गुरुग्राम बनाने के लिए एक्शन में नगर निगम

गुरुग्राम में अतिक्रमण करने वाली रेहडिय़ों को उठाकर ले जाते नगर निगम कर्मचारी।

-नगर निगम की टीमें कर रही हैं सडक़ों, फुटपाथों व सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त

गुरुग्राम, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त, स्वच्छ एवं व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान को लगातार गति दी जा रही है। नगर निगम की इनफोर्समेंट टीमें आयुक्त अशोक कुमार गर्ग के दिशा-निर्देशों के तहत सडक़ों, फुटपाथों, ग्रीन बैल्ट व अन्य सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाने की दिशा में लगातार कार्रवाई कर रही हैं।

अभियान के तहत रेहड़ी-पटरी, टीनशेड नुमा अस्थायी निर्माण, खोखे, साईन बोर्ड, होर्डिंग बोर्ड आदि जैसे विभिन्न प्रकार के अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है। निगम की एनफोर्समेंट टीमें नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण कर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही हैं। अभियान की निगरानी अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद द्वारा की जा रही है, जो लगातार एनफोर्समेंट टीमों से अपडेट ले रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर रहे हैं। जोन-1 व जोन-2 क्षेत्र में सहायक अभियंता कृष्ण कुमार तथा जोन-3 व जोन-4 क्षेत्र में सहायक अभियंता दलीप सिंह यादव के नेतृत्व में विशेष टीमें कार्रवाई में जुटी हुई हैं। निगम टीमों ने राजीव नगर, बस स्टैंड, एमजी रोड, सेक्टर-12 रोड, ओल्ड दिल्ली रोड, ओल्ड एमसीजी ऑफिस के आसपास, सेक्टर-75 ए, दरबारीपुर रोड, एसपीआर, सेक्टर-76, दौला मार्ग, उद्योग विहार सहित आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top