Haryana

पानीपत रिफाइनरी की पाइप लाइन से तेल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

पानीपत रिफाइनरी पाइप लाइन से तेल चोरी का  चौथा आरोपी  पुलिस हिरासत में

पानीपत, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने आईओसी की पाइप लाइन से तेल चोरी के आराेप में चाैथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान हरदीप निवासी सिवाह के रूप में हुई है।

सीआईए थ्री प्रभारी इस्पेक्टर विजय ने बुधवार को बताया कि उनकी टीम ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की मथुरा-पानीपत पाइप लाइन से तेल चोरी की वारदात में पांच हजार के इनामी आरोपी संदीप निवासी बोडा बागपत यूपी को बीते शुक्रवार को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने सिवाह निवासी साथी आरोपी हरदीप व मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी इशाक व सुनील के साथ मिलकर पाइप लाइन से तेल चोरी की उक्त वारदतों को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।

आरोपी संदीप को शनिवार को न्यायालय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी संदीप को साथ लेकर मंगलवार रात चौथे आरोपी हरदीप को सिवाह गांव से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी हरदीप ने स्वीकार किया कि उसने संदीप व पहले गिरफ्तार हो चुके दोनों साथी आरोपियों के साथ मिलकर तेल चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी संदीप के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त गैस वेल्डिंग, ड्रिल मशीन व चोरी किये तेल से भरी प्लास्टिक की तीन कैन बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी संदीप को बुधवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर व आरोपी हरदीप को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top