
कामरूप (असम), 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।। रंगिया स्थित प्रैगमैटिक एकेडमी ने इस वर्ष की उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। कला संकाय में छह विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि विज्ञान संकाय के एक छात्र ने 89 फीसदी अंक हासिल किए।
कला संकाय की प्रीति शर्मा ने 96 फीसदी अंक प्राप्त कर पूरे असम में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं विभु दास ने 95 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। प्रीति शर्मा और विभु दास ने अपनी सफलता का श्रेय प्रैगमैटिक एकेडमी के शिक्षकों और संस्था के मार्गदर्शन को दिया। दोनों ने बताया कि उनका लक्ष्य भविष्य में एक प्रशासनिक अधिकारी बनना है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रैगमैटिक एकेडमी की यह सफलता कोई नई बात नहीं है, पूर्व में भी कई विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त किया है। आज के परिणाम के बाद विद्यालय परिसर ही नहीं, बल्कि पूरे रंगिया शहर में खुशी की लहर दौड़ गई है। विद्यालय के सभापति महसेन अली, अध्यक्ष द्वीप ज्योति बरुवा तथा प्रबंध निदेशक अनिल दत्त ने छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद् दिया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
