

सुल्तानपुर, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल केंद्र सरकार का ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम है। वक्फ संपत्तियों के लिए अधिकांश मुतवल्ली जो बनाए गए थे वह मालिक बन गए। उन्होंने कहा यह बिल हर समाज के साथ न्याय करने वाला है। इंडी गठबंधन के दल तुष्टीकरण के चलते विरोध कर रहे हैं। यह भी कहा कि नए वक्फ बोर्ड कानून के जरिए गरीब मुस्लिमों के हितों का संरक्षण होगा।नया वक्फ कानून कट्टरपंथी वोटबैंक की राजनीति करने वालों को बेनकाब करेगा। इस अधिनियम की टैग लाइन है गरीबों का हक सिर्फ और सिर्फ गरीबोें को मिले।
भाजपा जिला कार्यालय पर बुधवार को आयोजित वक्फ सुधार जन जागरण अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा वक्फ बिल में जो सुधार लाई है, उससे विपक्षियों के दोगले चेहरों से पर्दा हट गया है। वक्फ बिल सुधार की मुख्य बातों को दबाकर विपक्ष मुसलमानों को बरगलाने का काम कर रहा है।विपक्ष नहीं चाहता जैसे अन्य समाज की तरह मुसलमान समाज का हर वर्ग आर्थिक सामाजिक,शैक्षिक रूप से सशक्त और समृद्ध हो सके।
यह भी कहा कि वक्फ सुधार कानून को लेकर विपक्षी देशभर झूठ,भ्रम और घृणा फैलाने की राजनीति कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा जनजागरण अभियान चलाकर घर-घर दस्तक देगी और विपक्ष के झूठ और उनके हिंसक और अराजक टूलकिट एजेंडे का पर्दाफाश करेंगी। इस बिल से गरीब,पसमांदा मुस्लिम को उनका हक मिलेगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हम कार्यकर्ताओं के माध्यम से मुस्लिम बस्तियों में बड़ी-छोटी गोष्ठियां करेंगे, बैठक करेंगे।मुस्लिम समाज के घर-घर में पर्चा बाटेंगे।
प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वक्फ संशोधन बिल कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने किया। इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री संदीप सिंह, कार्यक्रम सहसंयोजक राजेश सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अजादार हुसैन,डॉ प्रीति प्रकाश भाजपा नेता अफजल अंसारी, प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,पूजा कसौधन, डावर खां, सलीम फौजी, ब्लाक प्रमुख डिंपल सिंह, सत्तार बाबा, रीना जायसवाल, सूर्य नारायन पाण्डेय,समीम अहमद,नासिर हुसैन, अतीक अहमद, कमाल अहमद, सिकन्दर कुरैशी, इस्तियाक अहमद, असद उल्ला, ताहिर शाह,इस्तिखार हुसैन, संतोष सिंह, प्रदीप शर्मा समेत बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक व भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता
