Haryana

सोनीपत में मुठभेड़ के बाद लूट का आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत:पुलिस         की गोली से घायल हमलावर

सोनीपत, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सोनीपत पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी युवक गोली लगने से घायल हो गया। जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया

गया है।

घटना

की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई। बताया गया

है कि अपराध जांच शाखा कुंडली को सूचना मिली थी कि मुरथल बाईपास पर एक संदिग्ध व्यक्ति

मौजूद है। जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो वह व्यक्ति भागने लगा और फायरिंग कर दी। इसके

जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो बदमाश के पैर में लगी। पकड़े गए बदमाश की पहचान

अमित के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अमित एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ लूट

और डकैती के कई मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। आरोपी

के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल उसने फायरिंग में किया था।

फिलहाल

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इस

घटना में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई

है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही आरोपी की हालत स्थिर होती है, उससे गहन पूछताछ की

जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top