Delhi

बहन के प्रेमी को बीच सड़क पर चाकू से गोदा

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बाहरी-उत्तरी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में नाबालिगों ने बहन के प्रेमी लविश कुमार (19) को सरेराह चाकू से गोद डाला। घटना के बाद तीनों नाबालिग मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने गंभीर हालत में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। समयपुर बादली थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि लविश कुमार की एक युवती से दोस्ती थी। लड़की के भाइयों को यह बात पसंद नहीं थी। उन्होंने पहले लविश कुमार को अपनी बहन से दूर रहने के लिए कहा था लेकिन इसके बाद भी लविश की लड़की से बातचीत लगातार चलती रही।

मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे लविश दुकान पर बैठा हुआ था। उसी दौरान तीन नाबालिग लड़के दुकान में घुस गए। आरोपितों ने लविश पर चाकू से हमला कर दिया। लविश अपनी जान बचाने की गुहार लगाते हुए सड़क की तरफ भागा। इस दौरान चाकू मारकर आरोपित मौके से भाग गए। राहगीरों ने लविश को अस्पताल में भर्ती कराया। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

सीसीटीवी फुटेज में आरोपित तीन लड़के लविश पर चाकू से हमला करते हुए और बाद में भागते हुए दिख रहे हैं। इस फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपित लड़कों की तलाश तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार लविश की इलाके की ही एक लड़की से दोस्ती थी। लड़की शालीमार बाग में नौकरी करती है। उसके दो छोटे भाई हैं। दोनों भाइयों को जब इस रिश्ते का पता चला तो बड़े भाई ने कुछ माह पूर्व लविश को बहन से दूर रहने के लिए कहा था। फिलहाल पुलिस हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top