

हावड़ा, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । संतरागाछी स्टेशन पर आधुनिकीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण हावड़ा-खड़गपुर शाखा में लगातार 19 दिनों तक कई लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी।
दक्षिण पूर्व रेलवे सूत्रों के अनुसार, करीब 212 लोकल और 27 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। संतरागाछी स्टेशन पर आधुनिकीकरण और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 30 अप्रैल से 18 मई तक लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी।
ट्रेन रद्द करने के अलावा 15 एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया गया है और 24 ट्रेनों के मार्ग को कम कर दिया गया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, सबसे ज्यादा ट्रेनें 17 मई को रद्द रहेंगी।उस दिन कुल 58 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसके अलावा 3, 7, 11 और 18 मई को क्रमशः 21, 19, 36 और 32 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी। 12 से 14 मई तक लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य रहेंगी।
पुरी-शालीमार एक्सप्रेस को चार, पांच, छः और सात मई को रद्द कर दिया गया है। दूसरी ओर, संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा जाने वाली रूपोशी बांग्ला एक्सप्रेस को पांच, 17 और 18 मई को रद्द कर दिया गया है। पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 11 मई को रद्द रहेगी। उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस को 10 और 11 मई को रद्द कर दिया गया है। हावड़ा-दीघा कंदारी एक्सप्रेस को 11 मई को फिर से रद्द कर दिया गया है। दीघा-हावड़ा रूट पर ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस भी उस दिन रद्द रहेगी।
इसके अलावा हावड़ा-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस 10 और 17 मई को रद्द रहेगी। हावड़ा-पुरी एक्सप्रेस 11 और 17 मई को रद्द कर दी गई है। 17 मई को संतरागाछी-दीघा स्पेशल ट्रेन भी रद्द कर दी गई है। पुरी जाने वाली धौली एक्सप्रेस 17 और 18 मई को रद्द कर दी गई है। आरण्यक एक्सप्रेस (शालीमार-बेलपाहाड़ी) 17 मई को रद्द रहेगी। दीघा जाने वाली दोनों एक्सप्रेस ट्रेनें 17 और 18 मई को रद्द रहेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
