Uttar Pradesh

वाराणसी पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, अक्षय कन्यादान महोत्सव में होंगे शामिल

कार्यक्रम स्थल पर पंजीकरण कराते लोग
उपमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे एयरपोर्ट

—प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी कार्यक्रम में हुए शामिल

वाराणसी, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बुधवार को खोजवां स्थित संकुलधारा पोखरे पर भव्य अक्षय कन्यादान महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस विशेष अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी पहुंच चुके हैं।

बाबतपुर एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डॉ मोहन भागवत का काफिला कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुआ। संकुलधारा पोखरे पर आयोजित इस महोत्सव में डॉ. भागवत की उपस्थिति में 125 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। बताया जा रहा है कि सरसंघचालक स्वयं एक कन्या का पांव पखार कर उसका कन्यादान भी कर सकते हैं।

शाम के समय बारात बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ संकुलधारा पोखरे से द्वारकाधीश मंदिर तक निकलेगी। वहां सभी धार्मिक रस्में पूरी कर कन्यादान सम्पन्न होगा। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के लोग भाग ले रहे हैं और हर वेदी पर विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। एक वेदी पर स्वयं मोहन भागवत उपस्थित रहेंगे।

आयोजकों के अनुसार, इस महोत्सव की खास बात यह है कि विवाह संपन्न कराने वाले पुजारी केवल ब्राह्मण नहीं होंगे, बल्कि विभिन्न जातियों और वर्गों से चयनित होंगे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top