
धौलपुर, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भगवान परशुराम चैरिटेबिल ट्रस्ट की ओर से बुधवार को आराध्य देव भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया गया। अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम सेवा सदन मचकुंड रोड धौलपुर के प्रांगण में स्थित परशुराम जी के मंदिर पर प्रात: 7 बजे भगवान परशुराम का विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पंचामृत अभिषेक, पूजा अर्चना, माल्यार्पण व आरती कर जन्मोत्सव मनाया गया। भगवान परशुराम चैरिटेबिल ट्रस्ट के अध्यक्ष पीसी बौहरा ने परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धर्म, न्याय और तपस्या के प्रतीक भगवान परशुराम का जीवन हम सभी के लिए एक अमूल्य प्रेरणा है। इस पावन अवसर पर सत्य, संकल्प और सेवा के मार्ग पर चलने की शक्ति एवं सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सद्गुणों के लिए प्रार्थना की गई। ट्रस्टी एवं भगवान परशुराम चैरिटेबिल ट्रस्ट युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रशांत हुंडावाल (प्रिंस) ने कहा कि हमें भगवान परशुराम के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्र के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। इस अवसर पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष वासुदेव प्रसाद शर्मा, सतीश शर्मा मैनेजर,डाँ. रमेश चंद तिवारी, हरिनिवास प्रधान, राजेन्द्रनाथ शर्मा, अनुराग मुदगल, अमित मुदगल, महेश शास्त्री, अवधेश उपाध्याय, रामगोविंद शर्मा, वैध कन्हैयालाल शर्मा, संतोष शर्मा खलीफा एवं बृजेश शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
