Jammu & Kashmir

लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक ने उत्तरी सेना कमान के नए कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्यभार संभाला

जम्मू, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने बुधवार को उधमपुर स्थित उत्तरी सेना कमान के नए कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्यभार संभाला है।

उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार के 15 महीने के कार्यकाल के बाद उनकी जगह ली है। वर्तमान लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार 30 अप्रैल को 30 साल से अधिक की शानदार सेवा के बाद सेवानिवृत्त होंगे।

तीन दशकों के शानदार करियर के साथ लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा एक थल सेना अधिकारी हैं जिन्होंने विभिन्न परिचालन वातावरण में सेवा की है। वे ऑपरेशन पवन, मेघदूत, रक्षक और पराक्रम जैसे प्रमुख अभियानों का हिस्सा थे।

लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा ने सैन्य संचालन महानिदेशक, सैन्य सचिव शाखा सहित प्रमुख पदों पर कार्य किया है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top