Madhya Pradesh

अशोकनगर: बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति के साथ छेड़छाड़, लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति के साथ छेड़छाड़

अशोकनगर, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । विदिशा रोड स्थित अंबेडकर पार्क में लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ मंगलवार देर रात कुछ उपद्रवी तत्वों ने छेड़छाड़ कर दी। अज्ञात आरोपी अंबेडकर पार्क में लगी प्रतिमा के चेहरे पर काले रंग के निशान लगा गए। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। प्रतिमा की सफाई की। घटना से बहुजन समाज में आक्रोश फैल गया है। बुधवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में लोग विदिशा रोड चौराहे पर एकत्रित हो गए। यहां बसपा कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। घटना से गुस्साए लोगों ने नारेबाजी की। सड़क पर बैठकर विरोध जताया। जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारी एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। बाबा साहब की प्रतिमा से छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं को लेकर बसपा 2 मई को विरोध-प्रदर्शन करेगी।

विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी मनीष शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर जांच का आश्वासन दिया। लेकिन प्रदर्शन नहीं थमा। पार्क से उठकर प्रदर्शनकारी थाने पहुंच गए।थाने में एफआईआर दर्ज करने के बाद कड़ी कार्रवाई के आश्वासन पर प्रदर्शन खत्म किया गया। कोतवाली थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि मामले में अज्ञात व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज की है। थाने की तीन टीमों का गठन किया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में 72 घंटे तक के फुटेज देखे जा रहे हैं। आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश अहिरवार ने बताया कि जिले में बीते कुछ दिनों से बाबासाहब की प्रतिमाओं से अलग-अलग स्थानों पर दो-तीन बार छेड़छाड़ हो चुकी है। जिले की शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा है। रात को अंबेडकर पार्क में लगी प्रतिमा के चेहरे पर काला रंग लगा दिया। पुलिस ने एफआईआर कर ली है। 24 घंटे में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस प्रकार की घटना का कृत्य वाले आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि 19 अप्रैल को अशोकनगर के चंदेरी थाना क्षेत्र के कुरवासा गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का पंजा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top