
रायसेन, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रायसेन नगरपालिका के वार्ड 11 और 12 में पिछले पांच दिनों से पानी की आपूर्ति बाधित है। जिससे परेशान वार्डवासियाें ने बुधवार को उपाध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ नगरपालिका पहुंचकर विरोध जताया।
उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दीपेंद्र सिंह कुशवाहा ने कुछ वार्डों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वार्ड 1, से 8 तक में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंच रहा है। लेकिन उनके वार्ड में न तो पानी की आपूर्ति हो रही है और न ही सफाई कार्य हो रहा है। कुशवाहा ने हलाली परियोजना को विफल बताते हुए कहा कि डैम में लगातार तकनीकी खराबी के कारण शहर में जल आपूर्ति प्रभावित हो रही है। टैंकरों से भी पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है।नगरपालिका सीएमओ सुरेखा जाटव ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि कल हलाली डैम की मोटर में खराबी के कारण पानी की टंकी नहीं भर पाई थी, जिससे जल आपूर्ति प्रभावित हुई थी। उन्होंने आगे ऐसी समस्या न होने का वादा किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
