
चुराचांदपुर (मणिपुर), 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राज्य में जबरन वसूली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इंटेलिजेंस आधारित कॉम्बिंग ऑपरेशन और कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन व्यापक रूप से चलाए जा रहे हैं। यह जानकारी मणिपुर पुलिस ने बुधवार को दी।
ऐसे ही एक ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने चुराचांदपुर जिले के बइहियांग थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-म्यांमार सीमा के पास फाइसत इलाके से चिन कुकी मिजो आर्मी (सीकेएमए) के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान लुनखोहाऊ (48) निवासी कुवान, संगईकोट; जामहोन हाओकिप (30) निवासी लियाजांगफाई और नगांबोई माटे (28) निवासी लायजांग, सभी जिला चुराचांदपुर के रूप में हुई है।
बताया गया है कि ये तीनों म्यांमार से मादक पदार्थों की तस्करी कराने में संलिप्त थे।
इनकी गिरफ्तारी के दौरान बरामद सामान में एक एके-47 राइफल (7.62 मिमी), एक देशी 9 मिमी पिस्टल, एक देशी सिंगल शॉट राइफल (0.22 मिमी), दो एके-47 मैगजीन, एक देशी 9 मिमी पिस्टल मैगजीन, 50 राउंड 7.62 मिमी जिंदा कारतूस, पांच राउंड 9 मिमी जिंदा कारतूस, 15 राउंड 0.22 मिमी जिंदा कारतूस, तीन बाओफेंग रेडियो सेट, दो मोबाइल फोन, दो खुखरी, दो केनबो बाइक, दो सनग्लास, ₹630 नकद, एक घड़ी और एक आधार कार्ड शामिल हैं।
गिरफ्तार व्यक्तियों और बरामद सामग्री को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
