Haryana

सोनीपत: शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर पांच लाख की ठगी

सोनीपत, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सोनीपत की शिवाजी कॉलोनी निवासी राजकुमार वर्मा से साइबर ठगों

ने शेयर बाजार में मोटे मुनाफे का लालच देकर पांच लाख 6 हजार रुपये की ठगी कर ली। वर्मा

को पहले मुफ्त में शेयर ट्रेडिंग सिखाने के बहाने एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया,

जहां रोज़ाना ऑनलाइन क्लास कराई जाती थी।

राजकुमार वर्मा ने बताया कि तीन मार्च को एक अज्ञात कॉल आई,

जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को एक कंपनी का कर्मचारी बताते हुए मुफ्त में शेयर ट्रेडिंग

सिखाने की बात कही। इसके बाद उन्हें ए131-एएसके वेल्थ एप्रिसिएशन क्लब’ नामक व्हाट्सऐप

ग्रुप में जोड़ा गया, जहां हर सुबह 8 बजे एक घंटे की ऑनलाइन क्लास होती थी।

कुछ दिनों बाद ठगों ने वर्मा को निवेश के लिए उकसाना शुरू

किया। 20 से 30 प्रतिशत मुनाफे और आईपीओ में निवेश करने पर पैसा दोगुना होने का लालच

दिया गया। झांसे में आकर वर्मा ने 8 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच चार किश्तों में कुल

5 लाख 6 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। पहली किश्त में 2 लाख 31 हजार, दूसरी में 50 हजार,

तीसरी में 1 लाख 25 हजार और चौथी में 1 लाख रुपये दिए।

आरोपियों ने एएसके माइन नामक

एक मोबाइल ऐप के माध्यम से यह ठगी की, जिसे गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध बताया गया। दावा

किया गया कि ऐप एएसके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स लिमिटेड से जुड़ा है और नुकसान की भरपाई

कंपनी करेगी। पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने इनकार कर दिया।

पुलिस जांच में पाया गया कि फर्जी वेबसाइट और दस्तावेजों के

ज़रिए खाते खोलकर धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई,

जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top