CRIME

दिल्ली -एनसीआर में कईआपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल

मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एसीपी
घायल बदमाश

गाजियाबाद, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

थाना वीर सिटी पुलिस ने बुधवार के तड़के चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ के बाद दिल्ली एनसीआर में सक्रिय अपराधी को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से बिलाल नामक यह बदमाश घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है और वह लंगड़ा हो गया। बिलाल के खिलाफ दिल्ली एनसीआर के विभिन्न स्थानों में दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है एसीपी वेव सिटी प्रियांशी पाल ने बताया कि आज सुबह समय करीब 05 बजे के आसपास थाना वेव सिटी पुलिस के द्वारा एक चेक पाइंट लगाकर कुडिया गढी अंडरपास के नीचे चेकिंग की जा रही थी। तभी उसी समय एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर सवार होकर जाने की कोशिश कर रहा था तो पुलिस टीम को देखते ही उसने अचानक अपनी बाइक मोड़ी और भूड गढी कच्चे रास्ते की तरफ भागने की कोशिश की। पुलिस की टीम ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस पर तमंचे से फायर किया। पुलिस टीम के ऊपर, पुलिस की जबाबी कार्यवाही में आत्मरक्षार्थ के लिए जब पुलिस ने फायरिंग की तो उसके एक पैर में गोली लग गई और नीचे गिर गया। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम बिलाल निवासी किले वाली मजिस्द डासना थाना वेव सिटी बताया और जब उससे और सघन पूछताछ की गई तो पता चला कि उसके खिलाफ गाजियाबाद एवं दिल्ली एनसीआर में 02 दर्जन से भी ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं । थाना वेव सिटी पर पंजीकृत एक मुकदमे में वह फरार चल रहा था। और उसने ये स्वीकार किया कि उसने अपने साथी के साथ उस घटना को अंजाम दिया । घायल होने के कारण उसे उपचार के लिए सीएचसी पहुंचा दिया गया है।। उसके कब्जे से एक तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top