Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री बुधवार को धार के उमरबन में सामूहिक विवाह सम्मेलन में होंगे शामिल

सीएम मोहन यादव (फोइल फोटो)

– 2140.26 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का करेंगे भूमि-पूजन और लोकार्पण

भोपाल, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार, 30 अप्रैल को धार धार जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह ग्राम उमरबन में मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह आयोजन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव धार में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे, जिनकी अनुमानित लागत 2140.26 करोड़ रुपये है।

जनसम्पर्क अधिकारी आर.आर. पटेल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सवित्री ठाकुर, प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा धार ज़िले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय तथा सामाजिक न्याय मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम का आयोजन केशरपुरा फाटा, जनपद पंचायत उमरबन में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। सामूहिक विवाह मे बड़ी संख्या में जोड़ों के विवाह सम्पन्न कराए जाएंगे। साथ ही क्षेत्र में अधोसंरचना जैसे सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े अनेक परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top