Uttar Pradesh

इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने वाले युवक पर युवती को अगवा करने के आरोप में केस दर्ज

इंस्टाग्राम दोस्त पर दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल करने के नाम पर 4 लाख और गहने ऐंठने का आरोप

मुरादाबाद, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में निवासी महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विशाल नामक इंस्टाग्राम आईडी से एक आरोपित युवक ने पहले उसकी लड़की से दोस्ती की फिर उसे अगवा कर ले गया। थाना कटघर प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि मामले में महिला की तहरीर के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कटघर निवासी युवती की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी 27 अप्रैल की शाम करीब छह बजे गायब हो गई। महिला का कहना है कि उसकी बेटी से विशाल नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ली थी। महिला का आरोप है कि विशाल नाम का युवक ही उसकी बेटी को अगवा कर ले गया। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी को कई जग ढूंढ़ने का प्रयास किया लेकिन वह कहीं नहीं मिली। कटघर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित विशाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top