

वाराणसी, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर में स्थापित भारत माता, माता अहिल्या बाई होल्कर एवं आदि शंकराचार्य की प्रतिमाओं पर मंगलवार को रजत छत्र स्थापित किए गए। यह धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा गर्मी की तीव्रता को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया।
मंदिर न्यास के अनुसार, रजत छत्रों की स्थापना का उद्देश्य प्रतिमाओं को तीव्र सूर्य प्रकाश एवं ऊष्मा से सुरक्षित रखना है। साथ ही श्रद्धालुओं को एक दिव्य, सौंदर्यपूर्ण अनुभव प्रदान करना भी है। इस अवसर पर तीनों प्रतिमाओं का वैदिक विधि-विधान से पूजन एवं अर्चन मंदिर के डिप्टी कलेक्टर ने सम्पन्न कराया।
गौरतलब है कि मराठा साम्राज्य की महान धर्मपरायण शासिका, माता अहिल्या बाई होल्कर ने काशी के पुनर्निर्माण एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सेवा में अविस्मरणीय योगदान दिया था। उनकी प्रतिमा पर रजत छत्र की स्थापना, उनके ऐतिहासिक योगदान के प्रति एक श्रद्धांजलि है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
