HEADLINES

परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव को अवमानना नोटिस

इलाहाबाद हाईकाेर्ट्

प्रयागराज, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी टीईटी 2021 के विवादित प्रश्नों के मामले में पांच फरवरी 2024 के आदेश का अनुपालन न किए जाने पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी को अवमानना नोटिस जारी किया है।

यह आदेश न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय ने ममता यादव व 29 अन्य की अवमानना याचिका पर दिया है। कोर्ट ने सचिव को अगली सुनवाई पर आदेश के अनुपालन का हलफनामा दाखिल करने या व्यक्तिगत रूप से हाजिर होकर कारण स्पष्ट करने का निर्देश दिया है।

अवमानना याचिका के अनुसार हाईकोर्ट ने टीईटी 2021 के विवादित प्रश्नों के मामले में पांच फरवरी 2024 को दो कॉमन नंबर याचियों के पक्ष में देने का आदेशित किया था। आरोप है कि एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने दो कॉमन नंबर छात्रों को नहीं दिए जबकि छात्रों की ओर से सचिव को प्रत्यावेदन भी सौंपा गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top