CRIME

करोड़ों की सर्राफा चोरी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

–महोबा से पकड़ा गया मुख्य आरोपित –कस्बे के एक सर्राफा व्यापारी को भी हिरासत में लिया

हमीरपुर, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मंगलवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर में हुई करोड़ों की सर्राफा चोरी का मामला सुलझ गया है। पुलिस ने चोरी के मास्टरमाइंड राठ कोतवाली के कुर्रा गांव निवासी अनिल उर्फ लल्ला राजपूत को महोबा से गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि, बीते दिनों छतरपुर के लवकुशनगर में सर्राफा कारोबारी चंद्रोदय सोनी के घर और दुकान में कुछ महीने पहले चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस पहले ही क्षेत्र के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। मास्टरमाइंड आरपित युवक की पुलिस तलाश में जुटी थी। मास्टरमाइंड लल्ला राजपूत की निशानदेही पर पुलिस ने राठ कस्बे के कोट बाजार से एक सर्राफा व्यापारी को भी हिरासत में लिया है।

छतरपुर के टीआई के अनुसार, चोरी का सोना सस्ते दाम पर खरीदने के आरोप में सर्राफा व्यापारी चरखारी रोड मोहल्ला निवासी कालका प्रसाद को पकड़ा गया है। मंगलवार को दिनदहाड़े कोटबाजार राठ से पुलिस द्वारा व्यापारी को उठाए जाने से अन्य दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही थी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top