Uttar Pradesh

बाइक सवार छात्र को लोडर ने मारी टक्कर, मौत

उन्नाव, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पुरवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुरवा अचलगंज मार्ग पर बाइक सवार छात्र को लोडर ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जनपद रायबरेली के सतांव निवासी बिंदप्रसाद का 27 वर्षीय बेटा संदीप मंगलवार को एमए की परीक्षा देने बीघापुर क्षेत्र के महाई स्थित डिग्री कालेज बाइक से गया था। जहां से वापस घर जा रहा था। तभी पुरवा अचलगंज मार्ग पर स्थित गोकुलपुर गांव के पास दोपहर लगभग चार बजे सामने से आ रहे लोडर ने टक्कर मार दी। जिससे संदीप सड़क पर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद लोडर चालक लोडर छोड़कर मौके से भाग गया। संदीप की मौत से मां धुन्नी देवी, बहन रुबी, रुचि तो रोकर बेहाल रही।

इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी अमरनाथ यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित

Most Popular

To Top