

हरिद्वार, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक दीपम मंगलवार को हरिद्वार दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सिडकुल के नये थाने का शिलान्यास किया। तत्पश्चात हरिद्वार स्थित ऋषिकुल मैदान में बनाए गए चार धाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान डीजीपी ने जिला पयर्टन अधिकारी से व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण केन्द्र पहुंचे। जहां श्रद्धालुओ से वार्ता कर दी जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी भी जुटाई।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए डीजीपी दीपक सेठ ने कहा कि चारधाम यात्रा की 30 अप्रैल से विधिवत शुरुआत होने जा रही है। इसकी सभी विभागों की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के सम्बंध में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उनको यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिये गये हैं। चार धाम यात्रा के लिए पुलिस विभाग भी अपनी जिम्मेदारियों को लेकर पूरी तरह सजग हैं और यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। यात्रा में पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती यातायात व्यवस्था रहती हैं उसके लिए रूट प्लान लागू किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि यात्रा की सुरक्षा के लिए लगभग 6 हजार पुलिस कर्मियों ओर 17 कंपनी पीएसी सहित 10 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है, यात्रा के पंजीकरण और अन्य किसी भी साइबर ठगी से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर और क्यूआर कोड जारी किया गया है। जिसके माध्यम से यात्री ओरिजनल साइट ओर यात्रा के संबंध में कोई भी अन्य अधिकृत जानकारी ले सकते है। इसके अलावा साइबर क्राइम से बचने के लिए साइबर सेल ओर एसटीएफ सक्रिय है। जिन्होंने अभी तक 30 से अधिक वेबसाइटों के खिलाफ कार्यवाही की है, यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के लिये ए बी और सी तीन स्तरीय प्लान तैयार किया गया है, ताकि यात्रा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था नियत्रित रहें।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
