Delhi

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने आयुष विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की

Delhi Government Ayush Department

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दिल्ली सरकार पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए आयुष ढांचे को सशक्त बना रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने आज आयुष विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आयुष चिकित्सा को राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था का मजबूत स्तंभ बनाने की दिशा में अपने विजन को साझा किया।

डॉ. सिंह ने बताया कि दिल्ली सरकार जल्द ही नेशनल आयुष मिशन लागू करेगी और एक इंटीग्रेटेड स्ट्रेस मैनेजमेंट प्रोग्राम शुरू किया जाएगा, जिसमें योग, यूनानी और होम्योपैथी का समन्वय होगा। यह कार्यक्रम तनाव, डिप्रेशन और जीवनशैली संबंधी बीमारियों के प्रभावी समाधान पर केंद्रित रहेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार आधुनिक आयुष वेलनेस सेंटर की स्थापना करने जा रही है, जहां पारंपरिक चिकित्सा, रोगों की रोकथाम और वेलनेस सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। साथ ही आयुष कॉलेजों के हॉस्टल और इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार के निर्देश भी दिए गए हैं। झुग्गी बस्तियों में विशेष मेडिकल अवेयरनेस वैन चलाई जाएंगी, ताकि वंचित वर्गों तक आयुष चिकित्सा की पहुंच सुनिश्चित की जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top