


मंडला, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मंडला जिले के रामनगर में आगामी 4 एवं 5 मई को आदि उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा एवं जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट ने मंगलवार को रामनगर पहुंचकर आदि उत्सव के कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया।
कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि हेलीपेड, ग्रीनरूम, कार्यक्रम स्थल के पास तक सड़क मरम्मत का कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने कार्यक्रम के लिए तैयार किए जा रहे स्टॉल, मंच, ग्रीनरूम, भोजन व्यवस्था आदि के विषय में जानकारी लेते हुए वर पक्ष एवं वधु पक्ष के लिए पृथक-पृथक रूकने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। आमजन की बैठक व्यवस्था, मंच, मंच के मिनिट-टू-मिनिट कार्यक्रम, भोजन, पेयजल, मेडीकल टीम, एम्बूलेंस, बेरीकेटिंग, साउंड सर्विस, हितलाभ वितरण, जोड़ों के विवाह कार्यक्रम आदि की अंतिम तैयारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने पुलिस अधिकारियों से पार्किंग, ट्राफिक क्लीयरेंस के लिए तैयार किए गए मैप के माध्यम से जानकारी लेते हुए कहा कि मंच के पीछे की ओर व्हीआईपी पार्किंग तैयार कराएं। बारात महल के पीछे के रास्ते की ओर से कार्यक्रम स्थल पर लाने के लिए मार्किंग कराएं। इसके अलावा हेलीपेड, सड़क तथा कार्यक्रम स्थल पर बेरीकेटिंग की व्यवस्था करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम बिछिया सोनाली देव, एसडीएम घुघरी हुनेन्द्र घोरमारे, एसी ट्राइबल वंदना गुप्ता, उपसंचालक कृषि मधु अली, सहायक संचालक आदिवासी विकास रंजीत गुप्ता, ईईआरईएस, सीएमएचओ डॉ. केसी सरौते, एपीओ जिला पंचायत कपिल तिवारी सहित संबंधित उपस्थित थे।
दो दिवसीय आदि उत्सव की तैयारियाँ समय पर पूर्ण करें – सीईओ
आगामी 4 एवं 5 मई को आयोजित किए जा रहे आदि उत्सव के तैयारियों के संबंध में जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट ने मंगलवार को रामनगर में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय आदि उत्सव आयोजन की तैयारियां समय पर पूर्ण करें। इसके लिए सभी अधिकारी तय किए गए दायित्वों के अनुसार अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दें।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सीईओ कूमट ने कहा कि 4 मई को सुबह 11 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम के साथ-साथ स्वास्थ्य शिविर एवं दिव्यांग शिविर आयोजित होंगे। दोनों शिविरों के साथ-साथ कृषि एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समन्वय से फूड स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा संबंधित योजनाओं के स्टॉल भी प्रदर्शित किए जाएंगे। दोपहर बाद आदिवासी लोक संस्कृति से जुड़ी संगोष्ठी का आयोजन होगा। इसके बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन 5 मई को मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत बारात निकासी, विवाह/निकाह तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके बाद हितलाभ वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा।
उन्होंने निर्देशित किया कि दो दिवसीय संपूर्ण कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले सड़क मार्ग की आवश्यकतानुसार मरम्मत, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, चलित शौचालय, भोजन, पार्किंग, फायरब्रिगेड आदि की तैयारियां समय के पहले पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक एवं सीईओ जिला पंचायत ने किया हेलीपेड का निरीक्षण
रामनगर में होने वाले आदि उत्सव को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक रजत सकचेला एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने ग्राम चौगान स्थित हेलीपेड का अवलोकन करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि हेलीपेड में सुरक्षा, बेरीकेटिंग, मेडीकल टीम आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
(Udaipur Kiran) तोमर
