
– खरीदी केन्द्रों पर फूल- मालाओं से किसानों का हुआ स्वागत
नरसिहंपुर, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024- 25) के अंतर्गत फसल के लिए नीति जारी की है। जारी निर्देशों के अनुसार जिले में पंजीकृत किसानों से तुअर फसल का उपार्जन का कार्य 10 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है, जो 10 जून तक की अवधि में किया जायेगा। राज्य शासन द्वारा तुअर फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7550 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।
मध्य प्रदेश में पहली बार तुअर फसल उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश में पहली तुअर खरीदी सेवा सहकारी समिति गाडरवारा द्वारा ग्राम चिरिया-कौंड़िया के कृषक निमेष बरुओले से की गई। उपार्जन केन्द्रों में अपनी तुअर उपज बेचने के लिए आने वाले किसानों का फूल- माला पहनाकर उनका स्वागत किया जा रहा है।
जनसम्पर्क अधिकारी राहुल वासनिक ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग ने जिले के पंजीकृत किसान किसानों अपील की है कि वे न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ई- उपार्जन पोर्टल www.mpeuparjan.nic.in पर स्लॉट बुक कर अपनी तुअर फसल उपज का विक्रय कर सकते हैं। किसानों से अधिक से अधिक तुअर फसल उपार्जन के लिए पंजीयन करायें। जिले में अद्यतन स्थिति तक 907 किसानों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया है।
जिले में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से तुअर उपार्जन कार्य के लिए उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये हैं। तहसील नरसिंहपुर के अंतर्गत सेन्ट्रल वेयर हाउस- सीडब्ल्यूसी कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर सेवा सहकारी समिति धमना, तहसील करेली के अंतर्गत सेन्ट्रल वेयर हाउस- सीडब्ल्यूसी कठौतिया- सेवा सहकारी समिति लिंगा व कोशी वेयर हाउस बरमान- सेवा सहकारी समिति केरपानी, तहसील तेंदूखेड़ा के अंतर्गत कान्हा वेयरहाउस उमरपानी- सेवा सहकारी समिति ढिलवार, तहसील गोटेगांव के अंतर्गत सांई श्रृद्धा वेयरहाउस गोटेगांव- 8- सेवा सहकारी समिति जमुनिया, तहसील गाडरवारा के अंतर्गत एमपी डब्ल्यूएलसी कैम्पस गाडरवारा- सेवा सहकारी समिति गाडरवारा, प्रतीक वेयरहाउस पिठहेरा- सेवा सहकारी समिति कामती गोदाम के उपार्जन केन्द्रों में तुअर फसल का उपार्जन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
