Maharashtra

पूर्व महापौर ने छोड़ी शिवसेना यूबीटी, शिंदे समूह में शामिल

फोटो: शिवसेना यूबीटी के पूर्व महापौर दत्ता दलवी को शिंदे समूह की शिवसेना में शामिल करते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

मुंबई, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शिवसेना यूबीटी के पूर्व महापौर और उद्धव ठाकरे के कट्टर समर्थक दत्ता दलवी मंगलवार को शिंदे समूह की शिवसेना में शामिल हो गए। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दत्ता दलवी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि दलवी का पार्टी में उचित सम्मान दिया जाएगा।

एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनकी पार्टी स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के बताए रास्ते पर और धर्मवीर आनंद दिघे की विचारधारा पर चल रही है। इसी वजह से शिवसेना यूबीटी से बहुत से नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनकी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। शिंदे ने कहा कि इससे पहले जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने विकास योजनाओं को रोक दिया था, लेकिन अब राज्य में सभी विकास योजनाएं फिर से शुरु कर दी गई हैं, जिससे राज्य में विकास हो रहा है।

दरअसल, दत्ता दलवी का कार्यक्षेत्र विक्रोली है, जहां शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय राऊत के भाई सुनील राऊत विधायक हैं। दत्ता दलवी ने करीब दो साल पहले उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिससे दत्ता दलवी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया गया था और दत्ता दलवी को गिरफ्तार किया था। इसलिए आज दत्ता दलवी के शिंदे समूह की शिवसेना में शामिल होने पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top