यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव बाेले, पुलिस का मनाेबल गिराया
सिरसा, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा पुलिस के डीएसपी द्वारा भाजपा नेता से माफी मांगने को लेकर सियासत गरमा गई है। इस मामले को लेकर विपक्षी नेताओं ने हरियाणा की भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सांसद दीपेंद्र हुड्डा तथा जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने मंगलवार को सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि एक पुलिस अधिकारी से माफी मंगवा कर क्या पुलिस का मनोबल नहीं तोड़ रहे। भाजपा नेताओं ने भी विपक्षी नेताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता सब जानती है किसके राज में क्या-क्या होता था।
उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को सिरसा के भगत सिंह स्टेडियम में मुख्यमंत्री के साइकिलोथॉन यात्रा कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर तैनात डीएसपी जींद जितेंद्र राणा ने पूर्व गवर्नर प्रो. गणेशीलाल के पुत्र मनीष सिंगला को वीआईपी स्टेज से बाहर जाने को कहा था। भाजपा नेता के बाहर जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर मामला आने के बाद भाजपा नेताओं ने भी इस घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पूरे मामले की जांच करवाकर पार्टी नेता के साथ दुव्र्यवहार करने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अगले दिन डीएसपी जितेंद्र राणा सिरसा पहुंचे और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हुई घटना पर क्षमा याचना मांगते हुए कहा कि वे मनीष सिंगला को पहचान नहीं पाए और उनका किसी के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने कोई इरादा नहीं था, यह सब अनजाने में हुआ। क्षमा याचना की एक वीडियो व प्रेस विज्ञप्ति बाकायदा पुलिस प्रवक्ता द्वारा जारी किया गया जिसमें एक सोफे पर मनीष सिंगला व डीएसपी बैठे हुए हैं, जिसमें डीएसपी मोबाइल देखकर क्षमा याचना व्यक्त कर रहे हैं, वहीं मनीष सिंगला भी वीडियो में यह कह रहे हैं कि वे डीएसपी के जवाब से संतुष्ट हैं और अब उनके बीच कोई गिलवा-शिकवा नहीं है।
क्षमा याचना की वीडियो वायरल होने के बाद जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने मंगलवार काे कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के नेता द्वारा डीएसपी से माफी मंगवाना और वीडियो बनवाना सरासर गलत है। यह पुलिस फोर्स के मनोबल को तोडऩे वाला काम है। डीजीपी अपने जवानों और अफसरों के पक्ष में घटना पर संज्ञान लें।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा नेता अशिलेश यादव ने भी डीएसपी द्वारा माफी मांगने को निंदनीय करार देते हुए कहा कि भाजपाई एक कत्र्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी से ऑन कैमरा माफी मंगवा कर क्या पुलिस का मनोबल नहीं तोड़ रहे। कांग्रेसी नेता एवं रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सत्ता का नशा और अहंकार भाजपा नेताओं के सिर चढक़र बोल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता हरियाणा पुलिस के डीएसपी से माफी मंगवा रहे हैं, क्योंकि वे सीएम के प्रोग्राम में भाजपा नेता को पहचान नहीं पाए थे। हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री के करीबी साथी सरकार और वर्दी दोनों को तार-तार कर रहे हैं। विपक्षी दलों के नेताओं की टिप्पणी पर भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री अमन चोपड़ा सामने आए और उन्होंने कहा कि जनता को सब पता है किसके राज में क्या होता था।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
