पानीपत, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पानीपत पुलिस ने सेक्टर 18 घर में चोरी मामले में मंगलवार काे नाबालिग घर की नौकरानी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से 92 हजार रूपए भी बरामद किए हैं।
29 अप्रैल पानीपत, थाना सेक्टर 13/17 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि सोमवार को आरोपी नाबालिग घर की नौकरानी को संरक्षण में लेकर पूछताछ की तो उसने घर से नगदी चोरी करने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी नाबालिग मेड ने बताया उसने चोरी की नगदी में से 50 हजार रूपए जानकार संतोष निवासी निजामपुर को भी दिए थे। आरोपी नाबालिग मेड के कब्जे से चोरी की गई राशि में से बचे 80 हजार रूपए बरामद सोमवार को उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जहां से उसे नारी निकेतन भेज दिया गया।
पुलिस टीम ने सोमवार शाम को आरोपी संतोष को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी संतोष ने नाबालिग मेड से चोरी की राशि में से 50 हजार रूपए लेने बारे स्वीकारा। आरोपी ने ज्यादातर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी संतोष के कब्जे से बचे 12 हजार रूपए बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसकी बेल हो गई।
थाना सेक्टर 13/17 में जयदीप पुत्र कृष्ण चंद निवासी सेक्टर 18 ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसकी पत्नी प्राईवेट डॉक्टर है। घर पर माता-पिता और डेढ़ साल का बेटा रहते है। देखभाल के लिए एक मेड को लगा रखा है। उन्होंने एक प्लाट का ब्याना दिया हुआ है। जिसकी रजिस्ट्री दो महीने बाद है। जिसके लिए उन्होंने 10 लाख रूपए करीब डेढ़ महीना पहले अलमारी की दराज में रखे थे। 26 अप्रैल को पैसों की जरूरत होने पर पत्नी अलमारी से पैसे निकालने लगी तो उसे शक हुआ की पैसों की गड्डी पतली-पतली है। चैक करने पर 500-500 की 17 गड्डियों में नोट कम मिले। किसी से 20 तो किसी से 30 हजार रूपए कम थे। कुल 3 लाख 70 हजार रूपए कम मिले थे।
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
