
कैथल, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में मंगलवार काे बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के उन्मूलन हेतु एक जागरूकता कार्यशाला हुई। प्राचार्य हरपाल सिंह की अध्यक्षता में इस कार्यशाला का नेतृत्व सीवन थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने किया।
कार्यशाला में कुलदीप सिंह ने विद्यार्थियों,अभिभावकों एवं शिक्षकों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि बाल विवाह बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में बाधक है। उन्होंने बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि बाल विवाह करना कानूनन अपराध है, जिसमें दंड का भी प्रावधान है।
अपने संबोधन में थाना प्रभारी ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को समय से पहले विवाह के बंधन में न बाँधें और उन्हें शिक्षा तथा आत्मनिर्भरता का अवसर दें। प्राचार्य हरपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि, खींचो न कमान, न तलवार निकालो,जब सामने हो बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई तो 1098 नंबर निकालो।
उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया जैसे शुभ अवसरों पर ही बाल विवाह की घटनाएं बढऩे की संभावना रहती है। इसलिए सभी को सतर्क रहना चाहिए और बाल विवाह जैसी घटनाओं की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098,1091,112 पर देनी चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी बाल विवाह के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के लिए छात्रों को प्रेरित किया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में विद्यार्थी,शिक्षक एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों से संंकल्प लिया गया कि हम बाल विवाह के विरुद्ध स्वयं आवाज उठाएंगे और अपने आस पड़ोस में सभी को जागरूक करेंगे। मंच का संचालन प्राध्यापक व हरियाणवी कवि सतबीर जागलान ने किया।
उन सभी बच्चो को इन पंपलेट को मंदिर,चौपाल,धर्मशाला,पंचायत भवन,मुख्य चौराहे के साथ सभी सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यशाला में स्कूली बच्चों द्वारा पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। पेंटिंग प्रतियोगिता में महक ने प्रथम , सोनम ने द्वितीय,तनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन में वर्षा ने प्रथम, अंजलि ने द्वितीय, मन्नत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता बच्चो को थाना प्रभारी कुलदीप सिंह द्वारा मेडल पहना कर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम को सफल करने में स्टाफ सदस्य मैडम अंजू रानी,चीनू शर्मा,शमशेर सिंह डीपीई,रविंद्र,नवजीत संधू, सचिन धीमान का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय की तरफ से प्राचार्य ने एसएचओ कुलदीप सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
(Udaipur Kiran) / मनोज वर्मा
