Delhi

सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद पकड़े नाबालिग

नई दिल्ली, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम जिले के आरके पुरम थाना पुलिस ने सेंधमारी व वाहन चोरी में शामिल दो नाबालिगों को 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद पकड़ा है। दोनों के कब्जे से चोरी की एक स्कूटी बरामद हुई है। दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिले की एंटी स्नैचिंग सेल और आरके पुरम थाने की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। एक सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध नजर आए।

पुलिस टीम ने करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद दो आरोपितों की शिनाख्त की। इसके बाद आरके पुरम सेक्टर 12 के पास जाल बिछाकर स्कूटी सवार दो नाबालिगों को पकड़ा। जांच में दोनों के कब्जे से मिली स्कूटी आरके पुरम इलाके से चोरी की पाई गई। पूछताछ में चोरी के एक अन्य मामले का खुलासा भी आरोपितों ने किया। एक नाबालिग की उम्र 17 वर्ष जबकि दूसरे की उम्र 15 साल है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top