Haryana

गुरुग्राम: भोंडसी के तालाब में मिला युवक का शव

गुरुग्राम के गांव भोंडसी के तालाब में डूबे व्यक्ति की तलाश करते दमकल विभाग के कर्मचारी।

-टीम ने गांव के तालाब में चलाया सर्च अभियान

गुरुग्राम, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गांव भोंडसी से पांच दिन पहले गायब हुए युवक का मंगलवार को शव गांव के तालाब से मिला है। युवक भोंडसी गांव के देवी मोहल्ला निवासी संदीप है।

संदीप 25 अप्रैल से लापता था। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर पता चला कि वह शराब पीकर व हाथ में बोतल लेकर तालाब की तरफ जाता नजर आया। परिवार वालों ने तालाब में उसे ढूंढने के लिए भोंडसी थाना पुलिस से गुहार लगाई थी। दमकल विभाग की टीम ने मंगलवार को भोंडसी गांव के तालाब में रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कई घंटे की मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top