Haryana

फरीदाबाद :  गेहूं का उठान कार्य तेज, 70 हजार क्विंटल अजान गोदामों में भेजा

गेहूं की बोरियां कंटेनर में लोड करते हुए लोग।

फरीदाबाद, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बल्लभगढ़ अनाज मंडी में बदलते मौसम के चलते गेहूं के उठान का कार्य तेजी से चल रहा है और अब तक लगभग 70 हजार क्विंटल गेहूं का उठान कर गोदामों तक पहुंचाया जा चुका है। आज भी लगभग 30 से 35 हजार क्विंटल गेहूं का उठान पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद मंडी में केवल 30 से 35 हजार क्विंटल गेहूं ही उठान के लिए शेष बचेगा। बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए मंडी प्रशासन ने उठान की प्रक्रिया में तेजी लाई है। ताकि बारिश या मौसम खराब होने की स्थिति में अनाज को नुकसान न पहुंचे। मार्केट कमेटी के सचिव इंद्रपाल ने मंगलवार को बताया कि अब तक मंडी में कुल 1 लाख 57 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मंडी में लगभग 35 से 36 हजार क्विंटल गेहूं ही बचा है। हरियाणा स्टेट वेयरहाउस और डीएफएससी दो एजेंसियां मंडी में गेहूं की खरीद कर रही हैं। इंद्रपाल ने बताया कि मंडी में गेहूं की खरीद के कुछ समय बाद ही उठान का कार्य शुरू कर दिया गया था और जिला उपायुक्त स्वयं इसकी निगरानी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मंडी में बचे गेहूं का उठान भी अगले एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top