
लखनऊ, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने एक दिवसीय दौरे पर 1 मई को लखनऊ आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति धनखड़ यहां एक समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की लिखित पुस्तक ‘चुनौतियाँ मुझे पसंद हैं’ का विमोचन करेंगे।
इस संबंध में उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से उत्तर प्रदेश राजभवन को यह सूचना दी गई है। कार्यक्रम के लिए
स्वीकृति मिलते ही राजभवन में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उपराष्ट्रपति के स्वागत में शहर के प्रमुख भवनों को सजाया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
