Bihar

एनसीसी के समादेशी अधिकारी ने किया निरीक्षण

निरीक्षण करते अधिकारी

भागलपुर, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । 47 बिहार बटालियन एनसीसी के समादेशी अधिकारी कर्नल (डॉ) दिनेश कुमार पाठक ने मंगलवार को यू एच एस लक्ष्मीपुर (इस्माइलपुर) विद्यालय का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि भागलपुर के इस दूर दराज़ इलाक़े के विद्यालय में एनसीसी ट्रुप का गठन पिछले साल एनसीसी एक्सपैंशन प्लान-2025 के फेज-1 में सम्पन्न किया गया था। इस वर्ष पुनः 50 नए एनसीसी कैडेटों का प्रवेश प्रथम वर्ष में होना है, जिसके लिए समादेशी अधिकारी ने विद्यालय का दौरा किया तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार यादव ओर सीटीओ अभिमन्यु मिश्रा को कैडेटों के नए प्रवेश संबंधी विशेष दिशा निर्देश जारी किए।

उन्होंने एनसीसी की महत्ता तथा दिनों दिन बढ़ती इसकी उपयोगिता पर विधिवत प्रकाश डाला। कर्नल (डॉ) दिनेश कुमार पाठक साहब ने सभी एनसीसी कैडेटों को संबोधित किया तथा उनके प्रशिक्षण उपरांत विद्यालय में कैडेटों को दिए जाने वाले रिफ़्रेशमेंट का भी निरीक्षण कश। इस दौरान 47 बिहार बटालियन के प्रशिक्षण जेसीओ सुबेदार अनवर हुसैन ख़ान ने कैडेटों द्वारा किये जाने वाली परेड की पूरी तैयारी पहले से ही करवा रखी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top