
हरिद्वार, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कनाडा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से 4 लाख 35 हजार रुपये की ठगी का मामला लक्सर से सामने आया है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोसायटी रोड, मोहल्ला केशवनगर निवासी कौमी कुमार की लक्सर में मोबाइल सर्विस की दुकान हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में दीपक व आकाश नामक युवक अपने दो साथियों के साथ दुकान पर आए। खुद को मुजफ्फरनगर (उ.प्र.) के निवासी बताते हुए उन्होंने कनाडा में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। कुल 5 लाख रुपये खर्च बताकर कहा गया कि पहले दो लाख रुपये दे दो, बाकी बाद में ले लेंगे।
पीडि़त ने विश्वास कर 1 फरवरी 2023 को आधार कार्ड, फोटो और दो लाख रुपये नकद दे दिए। इसके बाद कई बार ऑनलाइन और नगद रूप में पैसे दिए गए। मई 2024 में दिल्ली एयरपोर्ट पर बुलाया गया, लेकिन कोई भी नहीं पहुंचा। काफी प्रयासों के बाद भी जब संपर्क नहीं हुआ, तो पीडि़त उनके गांव पहुंचा लेकिन वे वहां भी नहीं मिले। अब वे पैसे लौटाने से इंकार कर धमकी दे रहे हैं।
थाना लक्सर और एसएसपी हरिद्वार को तहरीर देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। अंततः पीडि़त ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की ।
वहीं पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी दीपक और आकाश के विरूद्ध धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
