Assam

ड्रग्स के खिलाफ कछार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.7 करोड़ की हेरोइन और याबा जब्त

कछार में मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार तस्करों की तस्वीर।

कछार (असम), 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कछार पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए सोमवार तड़के एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। विश्वसनीय सूचना के आधार पर सिलचर बाईपास के पास एक संदिग्ध वाहन (एएस- 11 एफसी-7989) को रोका गया और उसमें सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान हुसैन अहमद लस्कर (35, सिलचर) तथा जैनुल हुसैन लस्कर (39, सिलचर) के रूप में हुई है।

वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को भारी मात्रा में संदिग्ध मादक पदार्थ बरामद हुए, जिनमें 114 ग्राम हेरोइन तथा 20,000 याबा टैबलेट्स (नशीली गोलियां) शामिल हैं।

जब्त मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय काले बाजार में कीमत लगभग 6.7 करोड़ रुपये आंकी गई है। मौके पर ड्रग्स डिटेक्शन किट का इस्तेमाल किया गया, जिसमें हेरोइन और एम्फेटामीन के लिए पॉजिटिव परिणाम प्राप्त हुए।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये नशीले पदार्थ मिजोरम की राजधानी आइजोल से अवैध रूप से लाए जा रहे थे। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top